दोस्तों यदि आप कंप्यूटर या फिर लैपटॉप यूजर्स तो यह पोस्ट
आपके लिए है,
दोस्तों आप सबको पता ही है कि कंप्यूटर चलते-चलते
बहुत से अनावश्यक फाइल बना लेता है जिसकी वजह से हमारे कंप्यूटर का स्पीड धीमा हो जाता
है, या फिर हैंग हो जाता है, इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते
हुए मैंने प्रोग्राम बनाया है जिसका उपयोग करने के बाद, आपके कंप्यूटर सिस्टम में बनी हुई
अनावश्यक फाइल जैसे
Temp/
prefetch, Browsing data अपने आप डिलीट हो जाएंगी, आपको कहीं से भी कुछ करने की आवश्यकता नहीं है सिर्फ एक
बार इस कमांडलाइन को अपने कंप्यूटर मैं स्थापित करने के बाद, आपके सिस्टम में उपस्थित Temp/ prefetch, Browsing data खुद-ब-खुद डिलीट हो जाया करेंगे.
rd /s /q %temp%
mkdir %temp%
rd /s /q c:\windows\temp\
mkdir c:\windows\temp\
rd /s /q c:\windows\prefetch\
mkdir c:\windows\prefetch\
आवश्यक
सूचना: दोस्तों
आपको नोटपैड को ओपन कर लेना है और उपरोक्त दी हुई कमांडलाइन को पेस्ट कर देना है, उसके बाद दोस्तों save पर क्लिक करना है, ध्यान रहे दोस्तों आपको यह फाइल बैच
फाइल में सेव करना है इसलिए फाइल के नियम के बाद .bat लगा देना है और उसी से नीचे शिव ऑल टाइप में ऑल
फाइल सिलेक्ट करना है .
RunDll32.exe InetCpl.cpl,ClearMyTracksByProcess 255
इंटरनेट
एक्सप्लोरर की ब्राउजिंग हिस्ट्री कार्टून कमांड बनाने के लिए autoran कमांड दिया गया है इसको भी इसी तरह
सेव कर लेना है
दोनों
फाइल सेव होने के बाद यह कमांड रन कराना है shell:startup इस कमांड को रन कराते हैं आपके
सामने ऐसी विंडो खुलकर आ जाएगी
इस विंडो में आपको इन दोनों फाइलों को कॉपी कर देना
है इसके बाद आप जब भी आप अपने कंप्यूटर सिस्टम को स्टार्ट करेंगे यह फाइल खुद-ब-खुद रन हो जाएंगी और आपके कंप्यूटर
सिस्टम में उपस्थित अनावश्यक फाइल डिलीट हो जाएंगे और आपका कंप्यूटर स्पीड भी बढ़
जाएगी.
How to auto Temp/ prefetch, Browsing data by auto run command on startup
Comments
Post a Comment