What is Two Step Verification | दुहरा चरण प्रमाणीकरण क्या है | Explain two Step Verification दुहरा चरण प्रमाणीकरण क्या है ? टू स्टेप वेरिफिकेशन को दुहरा चरण प्रमाणीकरण भी करते है, यह बहुत जरुरी है यदि आप इन्टरनेट की दुनिया में सैर करना चाहते है, क्योकि यही है जिसपर आप भरोसा कर सकते है, इन्टरनेट कभी न ख़त्म होने वाली अन्तरिक्ष जैसी है जिसपर आप सफ़र करते है तो आप को उठने का मन नहीं करता, लेकिन यहाँ पर आप को एक बात समझ लेनी चाहिए की इन्टरनेट की दुनिया सफ़र करने से पहले हमें ये निश्चय कर लेना चाहिए की हम शुरक्षित है या नहीं | आप अपने अकाउंट की सुरक्षा सेटिंग में जाकर दुहरी चरण प्रमाणिकता को शुरू कर लेना चाहिए | Two step वेरिफिकेशन कैसे कार्य करता है ? इसमें आपको अपनी यूजर नाम और पासवर्ड के साथ एक अलग प्रकार का वेरिफिकेशन देना होता है जो आपको फ़ोन, ईमेल, मोबाइल वेरिफिकेशन , या OTP द्वारा उस सेवा प्रदाता द्वारा भेजा जाता है | Two Step वेरिफिकेशन कितने प्रकार का होता है ? इसको हम अपने जरुरत के हिसाब से या प्रदाता के वेरिफिकेशन मोड के आधार पर, ...
Free Software Download, Technical youtuber, Tech World Rahee, Technical Posts, Free Crack Software Download, tech News, Technical posts, tech world rahee, technical blogs of rahee